आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए भितहा पुलिस द्वारा सोमवार को शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन किया गया। वही इस अवसर पर सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक भी किया गया।बैठक की अध्यक्षा नवागत थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा बीडीओ मनोज कुमार की उपस्थित में किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्ति धारी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान बीडीओ मनोज कुमार पड़ित, अंचल निरीक्षक रामेश्वर सिंह मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शस्त्र सत्यापन के प्रथम दिन 23 शस्त्र धारियों के अनुज्ञप्ति एवं शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। वही सरस्वती पूजन को लेकर शांति समिति की बैठक करते हुए थानाध्यक्ष एवं बीडीओ ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि पर्व त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से कराए। भितहा में हर त्योहार एवं पूजन को लेकर स्थानीय लोग हमेशा शांति का परिचय दिए है और एक दूसरे के साथ मिल कर कोई भी त्योहार मनाए है। थानाध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि पूजा पंडाल में डीजे पर बिल्कुल प्रतिबन्ध रहेगा। वही पूजा समिति द्वारा स्थानीय थाना से परमिशन लेना होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस आम जन की सुरक्षा के लिए सदा तैयार है। सीमांचल के सभी मुख्य मार्गो पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर अंचल निरीक्षक रामेश्वर सिंह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विभव राय, मुखिया जितेंद्र बैठा, संजय यादव , अंशुमान पांडेय, जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा , राजेश कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, मुकेश गोंड मुखिया अशोक गुप्ता उपस्थित रहे उपस्थित रहे।